आजकल सभी लोग स्मार्ट दिखना चाहते है पर वह अपने आप को टाइम (Time) नहीं दे पाते है और ब्यूटी पार्लर में बहुत खर्चा हो जाता है | अगर आप अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो और चेहरे के अनचाहे बालो (Facial Hair) को हटाना चाहते हो तो आप यह घर पर यह कर सकते हो वो भी घर पर फेस पर ब्लीच (Face Bleach) करके | Ghar Par Hi Face Par Bleach Kaise Karte Hain.
Contents
खबराइये नहीं चेहरे पर ब्लीच करना हानिकारक नहीं है ब्यूटी एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि फेस पर ब्लीचिंग फायदे है जैसे ब्लीचिंग हमारी स्किन को सॉफ्ट करता है उसके साथ साथ स्किन को पोषण भी देता है | आज हम आपको बताएँगे की ब्लीच क्या है, ब्लीच क्या होता है, ब्लीच करने से क्या होता है, ब्लीच कैसे करते हैं, ब्लीच करने के उपाय आदि पर चर्चा करेंगे | फेस पर ब्लीच कैसे करते है चलिए इसके बारे में पड़ते है | Bleach Kaise Karte Hain.
ब्लीच क्या है | Bleach Kya Hota Hai
ब्लीच एक रसायन है जो आमतौर पर ऑक्सीकरण के माध्यम से रंग को हटा या हल्का कर करता है। चेहरे के बालों को ब्लीच करने से आपका फेस तुरंत ही खिल उठता है, उसकी रंगत निखर जाती है | ब्लीचिंग क्रीम में मौजूद केमिकल्स आपकी रंगत को सुनहरी देते हुए हल्का बना देते हैं, जिससे आपका फेस पहले से बहुत ज्यादा निखरा नजर आने लगता है | चेहरे को ब्लीच कर के आप थ्रेडिंग की दर्द भरी प्रक्रिया से बच सकते है |
ब्लीच करने से क्या होता है | Bleach Karne Se Kya Hota Hai
ब्लीचिंग करने से आपके चेहरे से सभी बाल हट जाते है ब्लीचिंग करने से आपका फेस ग्लो करने लगता है आपका चेहरे पे निखार आता है आपके चेहरे से काले धब्बे व डार्क सर्कल्स को हटाता है | नीचे हम पड़ेगे कि Bleach Kaise Karte Hain.
घर में ब्लीच करने का तरीका | Ghar Bleach Banane Ka Tarika
ब्लीचिंग करने से फेस तुरंत ही साफ़ और ग्लोइंग हो जाता है और फेस पर जितने दाग-धब्बे होते हैं वह छिप जाते हैं। ब्लीचिंग करने से डेड स्किन साफ होती है और चेहरे के रोएं गोल्डन हो जाते हैं। पर हर महीने पार्लर में जा कर ब्लीचिंग करवाने पर खर्च बहुत होता है, तो आज हम आपको घर पर ही ब्लीच करने का आसान तरीका बताएं।
पुरुष हो या महिला सभी अपनी स्किन निखरी और मुलायम देखना चाहते हैं और स्किन को निखारने के लिए सबसे अच्छा तरीका है ब्लीच। ये स्किन पर काले बालों के लिए फायदेमंद होती है। लेकिन स्किन को गोरा करने के विकल्प आजकल बहुत ही जटिल होते जा रहे हैं। और ग्राहकों को सुविधा में डालने के लिए मार्केट में भी स्किन को गोरा करने के ढेरों उत्पाद देखने को मिलते हैं। जी हा घर पर भी Bleach Kaise Karte Hain.
ब्लीच कैसे करते हैं | Bleach Kaise Karte Hain
चलिए जानते है की ब्लीच कैसे करते है | हमने एक-एक स्टेप में सही व विस्तार से समझाया है, कि ब्लीच कैसे करते है | आप हर स्टेप को फॉलो करे कि (Bleach Kaise Karte Hain):
- ब्लीच लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें
- ब्लीच के पैकेट पर लिखे निर्देशों का पालन करें
- ब्लीच को सही ढंग से लगाए व लगवाएं
- कुछ सावधानियों को ध्यान में रखनी है
- कितने समय की लिए फेस पर ब्लीच रखे
- ब्लीच के बाद फेस मसाज करें
ब्लीच लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें
ब्लीच को इस्तेमाल करने से पहले, सबसे पहले अपनी कोहनी पर ब्लीच की थोड़ी सी मात्रा में लगा कर । फिर कुछ घंटे के लिए इसे ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें। अगर आपकी स्किन पर ब्लीच लगाने के बाद किसी भी तरह खुजली या रैशेज होते हैं तो उसे चेहरे पर बिल्कुल भी न लगाएं। इसका मतलब ये है कि आपकी स्किन केमिकल के सम्पर्क में आने के लिए बहुत संवेदनशील है।
ब्लीच के पैकेट पर लिखे निर्देशों का पालन करें
ब्लीच के पैकेट पर लिखे निर्देशों का पालन करें। अगर आप यह सोच रहे है की में ज्यादा ब्लीच लगा लूंगा तो ज्यादा गोरा हो जुन्गा तो ऐसी बेवकूफी न करे वह आपके चेहरे के लिए हानिकारक है । क्योंकि अधिक ब्लीच के प्रभाव से आपकी स्किन पर एलर्जी हो सकती है। तो पैकेट पर दिए निर्देशों का हमेशा पालन करें।
ब्लीच को सही ढंग से लगाए व लगवाएं
ब्लीच को फेस पर लगाने से पहले फेस को पानी से अच्छे से धो ले | उसके बाद सिर से लगाना शुरू करें और पूरे फेस पर लगा ले | ध्यान दे की आप आँख के ज्यादा पास न लगाएं | बाद में गले की नीचे भी लगा ले | जैसे की आप अपर दी की फोटो में देख सकते है |
ब्लीच लगाने के बाद सूरज के सामने न जाएं। क्योंकि सूरज की किरणें ब्लीच के काम करने में मिलकर आपकी स्किन को लाल कर सकती हैं। साथ ही ऐसे में आपके फेस रैशेस भी हो सकते हैं | इसके अलावा ये भी सुनिश्चित करें कि ब्लीच आपकी आँखों, कान और नाक में ना जाए।
कुछ सावधानियों को ध्यान में रखनी है
अगर आपको फेस पर मुहांसों की समस्या है तो आपको बिलकुल भी ब्लीच नहीं करनी चाइये । इससे आपके मुहांसे और बढ़ सकते हैं या कोई एलर्जी हो सकती है। अगर आप स्किन को पहली बार ब्लीच कर रहे हैं तो पहले ब्यूटीशियन से बात करें।
उससे पूछें कि आपकी स्किन के प्रकार के अनुसार ब्लीच का कौन सा ब्रांड सही रहेगा, कौन सी ब्लीच सही स्किन के लिए सही होती है आदि। अगर आप पहली बार ब्लीच लगा रहे हैं तो उसे आप ब्लीच को लगाने का तरीका भी पूछ सकते हैं।
कितने समय की लिए फेस पर ब्लीच रखे
आप लगभग 15 से लेकर 20 मिनट्स तक लगाए रख सकते है 15 से 20 मिनट्स के बाद आप ब्लीच को फेस से हटा सकते है, पर आप सबसे पहले गर्दन से लेकर सिर हटाए | अब फेस को अच्छी तरह से पानी से धो ले | और तोलिये से पोछ ले |
ब्लीच के बाद फेस मसाज करें
अब आप अपने फेस पर कोल्ड क्रीम से आराम-आराम से मालिश या मसाज करें | उसके बाद में एस्ट्रिजेंट लोशन से लगाने से फेस पर होने वाली जलन कम हो जाएगी |
इसे भी पढ़ें: 10 सब्से अच्छी गोरा होने की नाईट क्रीम
ब्लीच करने के फायदे | Bleach Karne Ke Fayde
नीचे हमने ब्लीच करने के फायदे के बारे में सभी जानकारी दी है आप पड़ सकते है कि Bleach Karne Ke Fayde:
- ब्लीच स्किन को निखारती है
- फेस थ्रेडिंग से छुटकारा
- फेस वैक्सिंग नहीं करवानी पड़ती है
- ब्लीच स्किन को गोरा बनाती है
- ब्लीच फेस के दाग धब्बों को कम करती है
ब्लीच स्किन को निखारती है
ब्लीच स्किन को निखारती है साथ ही मेलेनिन के स्तर को कम करती है और स्किन को गोरा बनाती है। ब्लीच के इस्तेमाल के बाद टैन की समस्या गायब हो जाती है। इसके अलावा ब्लीच के रोजाना के इस्तेमाल से गंदगी भी बिल्कुल निकल जाती है। ये तो आप सभी जानते हैं ब्लीच का प्रभाव कभी-कभी कुछ समय तक ही रहता है। इसलिए ब्लीच को हर 15 से 20 दिन बाद या रोज़ाना ज़रूर लगायें।
फेस थ्रेडिंग से छुटकारा
कई बार फेस थ्रेडिंग कुछ बाल के रोयें रह जाते है | ब्लीचिंग करने से फेस पर बारीक रोम होने के कारण भी कई बार स्किन का रंग साफ नहीं लगता। ब्लीचिंग से जहां स्किन निखरती है, साथ ही बारीक रोयें भी छिप जाते हैं।
फेस वैक्सिंग नहीं करवानी पड़ती है
फेस वैक्सिंग नहीं करवानी पड़ती है क्योकि वैक्सिंग से रोओं को खींचने से फेस की स्किन ढीली पड़ने लगती है। Threading द्वारा बारीक रोयें हटाने से उनके बालों की जड़ें धीरे-धीरे मोटी व सख्त होने लगती हैं। अत: इस समस्या से बचने के लिए ब्लीचिंग बेस्ट उपाय है।
ब्लीच स्किन को गोरा बनाती है
ब्लीचिंग से स्किन पर एक अच्छा प्रभाव देखने को मिलता है। इससे स्किन गोरी और चमकदार लगने लगती है। ब्लीच करने के बाद फेस और स्किन एकदम चमकदार, ताज़ा और जवान दिखने लगती हैं। रोजाना ब्लीच का इस्तेमाल करने से बेजान स्किन पर एक निखार आने लगता है। तो स्किन को गोरा बनाने के लिए ज़रूरी है कि आप रोज़ाना ब्लीच का इस्तेमाल करें।
ब्लीच फेस के दाग धब्बों को कम करती है
अगर स्किन पर दाग,धब्बे और पिगमेंटेशन की समस्या बहुत ज़्यादा दिखती है, तो इन्हें साफ़ करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल ज़रूर करें। ब्लीच में स्किन से दाग, धब्बों और पिगमेंटेशन को दूर करने के गुण मौजूद होते हैं। ब्लीच स्किन के छिद्रों और कोशिकाओं से अशुद्धियों और मेलानिन को साफ़ करने में मदद करती है।
रोज़ाना स्किन पर ब्लीच का इस्तेमाल करने से टैनिंग बिल्कुल साफ़ हो जाती है। इस वजह से कुछ फेस वाश और क्रीम्स में भी ब्लीचिंग के गुण शामिल किया जाते हैं।
FAQ Related to
ब्लीच क्यों करते है?
ब्लीचिंग करने से आपके चेहरे से सभी बाल हट जाते है ब्लीचिंग करने से आपका फेस ग्लो करने लगता है आपका चेहरे पे निखार आता है आपके चेहरे से काले धब्बे व डार्क सर्कल्स को हटाता है |
घर में ब्लीच कैसे किया जाता है?
जी है घर पर ब्लीच किया सकता है | सबसे पहले ब्लीच के पैकेट पर लिखे निर्देशों का पालन करें | ब्लीच को सही ढंग से लगाए व लगवाएं | आप लगभग 15 से लेकर 20 मिनट्स तक लगाए रख सकते है | 15 के बाद अब फेस को अच्छी तरह से पानी से धो ले |
ब्लीच करने के फायदे क्या है |
ब्लीच करने के कई फायदे है जैसे ब्लीच स्किन को निखारती है, फेस थ्रेडिंग से छुटकारा, फेस वैक्सिंग नहीं करवानी पड़ती है, ब्लीच स्किन को गोरा बनाती है, ब्लीच फेस के दाग धब्बों को कम करती है |